Israel Hezbollah War: लेबनान (Lebanon) में इजरायल के हवाई हमलों से हिजबुल्लाह की कमर टूट गई है. बेरूत में इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है. इन हमलों में हिजबुल्लाह (Hezbollah) को बड़ा झटका लगा है. इजरायल का हमला इतना तगड़ा है जिसकी कल्पना भी शायद हिजबुल्लाह ने नहीं की थी... इन हमलों में हिजबुल्लाह का एक कमांडर भी मारा गया है. यानि अब महायुद्ध होना लगभग तय है.
#israelhezbollahwar #israel #hezbollah #idf